7 जून से केनिंगटन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि, भारतीय टीम दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मैच खेलेगी। वहीं पहली बार फाइनल मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने हराया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे।
अनुभव से लैस होगा मिडिल ऑर्डर
वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा खेलते दिखेंगे। पुजारा लंबे वक्त से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें फाइनल में इसका फायदा मिलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वह चार नंबर पर खेलते दिखेंगे। वहीं तीन नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे।फाइनल मैच में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर अनुभव से लैस रहने वाला है।
ऐसा होगा गेंदबाजी विभाग
चैंपियनशिप फाइनल मैच में अश्विन और जडेजा की जोड़ी हमें एक्शन में दिख सकती है। इसका मुख्य कारण है कि, जडेजा बल्लेबाज़ी में लगातार रन बना रहे हैं और छह नंबर पर खेल रहे हैं। वहीं आर अश्विन भी बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं। इसके साथ ही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पेश अटैक की कमान सभालेंगे।
फाइनल मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
Read More: राहुल गांधी को विदेश मंत्री जयशंकर ने दी नसीहत, बोले - बहस करनी हो तो घर में कीजिए, कुछ चीज़ें राजनीति से ऊपर होती हैं
Comments (0)