आज (6 अप्रैल) को IPL 2023 के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ होगी (KKR vs RCB)। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम सात बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बता दें कि केकेआर ने ईडन गार्डन्स में अपना पिछला मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था।
हेड टू हेड मुकाबलें (KKR vs RCB)
आरसीबी इस मुकाबलें में अपने फॉर्म को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। RCB ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई को 8 विकेट से हराया था। वहीं केकाआर की बात करें तो KKR को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथों 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के बीच अबतक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें केकेआर को 16 मैचों में जीत हाथ लगी है, तो वहीं आरसीबी ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों के स्काव्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), अनुकुल रॉय, नीतीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), दिनेश कार्तिक (wk), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , महिपाल लोमरोर, सोनू यादव, सिद्दार्थ कौल, फिन एलेन, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा
भारत संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया, जानें क्या है UN सांख्यिकी आयोग
Comments (0)