गुरुवार (20 अप्रैल) को आईपीएल 2023 का 28 वां मैच खेला जाएगा (KKR vs DC)। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली के आईपीएल 2023 के अबतक के सफर की बात करें तो दिल्ली का इस सीजन अभी तक जीत का खाता नहीं खुल पाया है। अब तक खेले गए पांचों मैचों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता को अपने पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली और नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता, दोनो ही टीम इस मुकाबले में वापसी के इरादे से उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों की 31 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से 16 मुकाबलों में केकेआर ने जीत दर्ज की है तो वहीं 14 मुकाबले में डीसी ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड (KKR vs DC)
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट, मनीष पांडे, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल, पृथ्वी शॉ, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, यश ढुल, मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगिडी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, प्रवीन दुबे, विक्की ओस्तवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड
नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह , नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास
Comments (0)