ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (Ind vs Aus ODI) पर होगी। ओ डी आई सीरीज शुरू होने से पहले दोनों देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। बता देखी रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले मैच में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभालेंगे।
कब और कहां खेले जाएंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वही दूसरा वनडे रविवार 19 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। और तीसरा और अंतिम वनडे बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहाँ देख सकते है लाइव मुकाबले
मैच दोपहर 1:30 बजे IST से शुरु होंगे। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का प्रसारण करेगा। तो वहीं सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार के माध्यम से देखी जा सकेगी। ऑस्ट्रेलिया में सभी मैच फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित होंगे।
Ind vs Aus ODI squad
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान हो सकते है गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामल
Comments (0)