सोमवार (10 अप्रैल) को आईपीएल के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी (RCB vs LSG)। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ ने अबतक 3 मुकाबलें खेले है जिसमें उसे दो में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बैंगलोर ने अब तक दो मुकाबले खेले है जिसमें से उसे अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में केवल दो बार एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें आरसीबी ने लीग चरण में एलएसजी को 18 रन से और एलिमिनेटर में 14 रन से हराकर दोनों मौकों पर जीत हासिल की थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वाड (RCB vs LSG)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्दार्थ कौल, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल (रिप्लेसमेंट), मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, वायने पार्नेल, वैशाख विजय कुमार।
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड
केएल राहुल (सी), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक।
कैसे आम से खास बने Rinku Singh, जानिए रिंकू के जीवन की अनसुनी कहानी
Comments (0)