LSG vs MI - IPL 2023 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर आज लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगी। बता दें कि, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। मुंबई इंडियंस ( LSG vs MI ) ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था।
लखनऊ के इस समय कुल 13 पॉइंट हैं
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत हाथ लगी है, तो 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। लखनऊ के इस समय कुल 13 पॉइंट हैं और प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए टीम को बचे हुए दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
IPL 2023 में मुंबई की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में शानदार रहा है
वहीं IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में शानदार रहा है। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी प्रचंड फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने गुजरात के खिलाफ बल्ले से खूब तबाही मचाई थी। सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, आवेश खान।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जोर्डन, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
ये भी पढ़ें - UP municipal elections: बीजेपी ने की बेईमानी की सारी हदें पार, निकाय चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव का बयान
Comments (0)