भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले WTC के फाइनल से पहले जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम कप्तान पैट कमिंस ने चौंकाने वाल बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा है कि, लोग यह भूल गए हैं कि, हमने ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया था। आपको बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल 7 जून को लंदन के ओवल में खेला जाएगा।
भारत को WTC में हमने पहुंचाया था - कमिंस
वहीं, पहले सीजन में ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी और पहले दो स्थानों पर रहने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच फाइनल खेला गया था। उस मुकाबले में भारत को हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। वहीं आगे कमिंस ने पहले सीजन को याद करते हुए बयान दिया है कि, हमने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले पहुंचाया था और लोग शायद यह भूल गए हैं।
जानें क्या कहा कमिंस ने
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, सब नया था इसलिए हमें उस बारे में ज्यादा अंदाजा नहीं लग पाया था। आपको बता दें कि, हुआ ये था कि, ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण अंक गंवाने पड़े थे और भारत के साथ न्यूजीलैंड ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि, पिछले फाइनल में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला। वहां हमें होना चाहिए था। यही सोचकर हम इस बार खेले और इस बार हमें अच्छा करने के लिए बूस्ट मिला।
Read More: दो घंटे चली मुलाकात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलवानों से कहा - कानून को अपना काम करने दो
Comments (0)