RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही गुजरात टीम ने प्लेऑफ की अपनी जगह को पक्का करने की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 48वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।
रॉयल्स ने की पहले बल्लेबाजी
मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) को 9 विकेट के बड़े अंतर से मात दी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 118 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में जीत हासिल कर कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा आइए जानते हैं?
हार्दिक ने की राशिद की जमकर तारीफ
''राशिद को मैंने उसका काम करने दिया, क्योंकि वह जानता है कि वह अपने डिपार्टमेंट में क्या बेहतर कर सकता है। वहीं, साहा बहुत ही अच्छा कीपर है, जिसके साथ मैं खेला हूं क्योंकि दोनों स्पिनरों को पिक करना बहुत ही अधिक मुश्किल होता है और जो काम वह हमारे लिए कर रहा है वह बहुत ही शानदार है। हम पेशेवर हैं तो रिलेक्स रहकर अपना काम करना चाहते हैं। अगर मैं या आशू पा (आशीष नेहरा) जाकर लोगों को चिल करें तो यह सही भी तो है। मैंने पिछले मैच में कुछ गलती की थी, जब तक मैं आया तब तक आधा काम तो हो गया था तो मैं तब भी अपनी जिम्मेदारी निभाने से नहीं चूका और पिछले मैच से मैंने सीखा ही है।
पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने जीता था खिताब
आईपीएल में पिछले सीजन में खिताब हासिल (RR vs GT) करने के बाद इस सीजन भी गुजरात टाइटंस की टीम से अब तक शानदार खेल देखने को मिला है। गुजरात टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी सभी विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा है। गुजरात ने अब 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में भी अपनी जगह को पक्का करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
Read More- Dhoni के लिए IPL 2023 बतौर खिलाड़ी होगा आखिरी सीजन! माही बनेंगे भारतीय टीम के कोच?
Comments (0)