वर्ल्डकप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का ‘महामुकाबला’ है। इस मैच से पहले पाकिस्तानी स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। पाक गेंदबाज शाहीन ने दावा किया कि, भारत के खिलाफ मैच में वे 5 विकेट लेंगे। शाहीन इस दौरान यह भी कहा कि, 5 विकेट लेने के बाद ही वे मीडिया/फैंस के साथ सेल्फी लेंगे।
भारत के खिलाफ 5 विकेट लूंगा - शाहीन अफरीदी
मैदान से बाहर निकलने के दौरान पाकिस्तानी स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी को रोककर कुछ रिपोर्टरों और फैंस ने सेल्फी के लिए आग्रह किया था, इस पर शाहीन ने जवाब दिया, ‘जरूर सेल्फी लूंगा लेकिन 5 विकेट लेने के बाद। गौरतलब है कि, वर्ल्डकप में दोनों मुल्कों के बीच अब तक हुए सातों मैचों में पाकिस्तान की हार हुई है। वर्ष 1992 से वर्ल्डकप 2019 तक भारत और पाकिस्तान की टीमें सात बार टकराई हैं और हर बार पाकिस्तान ने मुंह की खाई है।
शाहीन शाह को गेंदबाजी में काफी ऊंचा रेट किया जाता है
पाकिस्तानी स्टार पेसर शाहीन शाह को गेंदबाजी में काफी ऊंचा रेट किया जाता है। आपको बता दें कि, अब तक 46 मैचों में 24.00 के औसत से 88 विकेट ले चुके शाहीन ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले हैं और 31.20 के औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी साल एशिया कप के दौरान आया था जब उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
भारत के खिलाफ अपना पहले वनडे शाहीन ने साल 2018 में खेला था
आपको बता दें कि, भारत के खिलाफ अपना पहले वनडे शाहीन ने साल 2018 में दुबई में खेला था जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शिखर धवन के शतक की बदौलत यह मैच 9 विकेट से जीता था। वहीं विश्वकप 2023 में पाकिस्तानी स्टार पेसर शाहीन नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ मैचों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक 103 रन देकर दो विकेट (औसत 51.50) हासिल किए हैं।
Comments (0)