आईपीएल 2023 में आज (19 अप्रैल) संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लीग का 26वां मुकाबला खेला जाएगा (RR vs LSG)। यह मैच शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर 2019 में आखिरी टी20 मुकाबला खेला गया था।
अब तक दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले खेले है। जिसमें राजस्थान ने अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते है। तो वहीं लखनऊ को तीन मैचों में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अब तक यह दोनों का टीमों की केवल दो बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ही बार राजस्थान ने लखनऊ को मात दी है। लिहाजा आज के मैच में भी अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान अपनी जीत की लय को कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स टीम (RR vs LSG)
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, डोनावन फरेरा, केएम आसिफ , एडम ज़म्पा, जो रूट, ट्रेंट बाउल्ट, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, कुलदीप यादव, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौड़।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव
Jaipur में IPL 2023 के मैच के पहले हुआ हंगामा, बाउंसरो पर फूटा अशोक चांदना का गुस्सा
Comments (0)