भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे World Cup-2023 में लगातार दूसरे मैच में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल पायेंगे। आपको बता दें कि, गिल इस समय डेंगू से पीड़ित हैं और उन्हें मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि, शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले महामुकाबले में भी खेलना तय नहीं है। टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना है।
भारत-अफगानिस्तान अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने होंगी
भारत और अफगानिस्तान की टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने होंगी। बता दें कि, शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में एक और परिवर्तन कर सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ शमी मिल सकता है मौका
रोहित एंड कंपनी अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती है। तेज गेंदबाज शमी को आर अश्विन की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। आपको बता दें कि, शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।
भारत संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, इशान किशन
Comments (0)