भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल का शानदार अंत करते हुए श्रीलंका महिला टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त दी। सीरीज के आखिरी मुकाबले में हरमनप्रीत कौर कंपनी ने 15 रन से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप पूरा किया।
हरमनप्रीत ने खेली शानदार पारी
आखिरी टी20 मैच में भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया। इसके बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 68 रन बनाए और टीम को संकट से बाहर निकाला। कप्तान की संयमित अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए।
अरुंधति ने ताबड़तोड़ 27 रन बनाए
वहीं मैच के अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने केवल 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 27 रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों की आग उगली गेंदों के सामने श्रीलंका की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
शेफाली वर्मा ने बनाए 75 रन
आपको बता दें कि, इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और 5-0 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में शेफाली वर्मा ने शानदार 75 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह महिला क्रिकेट में टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली विश्व की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।
Comments (0)