इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार (24 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) पर बीसीसीआई द्वारा 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
David Warner पर लगा जुर्माना
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सही समय पर अपने ओवर खत्म नहीं कर सकी जिसके चलते आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर जुर्माना लगाया है। आईपीएल ने बयान में कहा, 'धीमी ओवर गति के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।'
इन कप्तानों ने भी भरा जुर्माना
आईपीएल के नियमों के मुताबिक मैच को 3 घंटे 20 मिनट में खत्म करना होता है। लेकिन कई बार टीमें इसका पालन नहीं कर पाती हैं। जिसके चलते पहली बार गलती होने पर कप्तान को फाइन देना पड़ता है। अगर ये गलती दोबारा होती है तो टीम के खिलाड़ियों को भी जुर्माना भरना पड़ता है। अब तक डेविड वॉर्नर (David Warner), के एल राहुल, संजू सैमसन, फाफ डू प्लेसी और हार्दिक पांड्या को भी ये जुर्माना भरना पड़ा है।
Comments (0)