आज World Cup 2023 में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। मुकाबले को लेकर पूरे एशिया ही नहीं, बल्कि समूचे क्रिकेट जगत में जोश का माहौल है। दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता कैसी रही है, इसे करोड़ों भारतीयों को बताने की जरुरत नहीं है और आज दोपहर 2 बजे के आस-पास से सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहने वाला है, तो ऑफिस से कर्मी नदारद रहने वाले हैं, क्योंकि बात World Cup 2023 में मेगा मुकाबले की है, बात महामुकाबले की है।
World Cup में पाकिस्तान को पिछले 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है
वहीं, इतिहास गवाह है कि, World Cup के इतिहास में पाकिस्तान को पिछले 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पूरा हिंदुस्तान टीम इंडिया से जीत का"अट्ठा" जड़ने की उम्मीद कर रहा है। वहीं मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन मैच की शुरुआत में फील्डिंग के समय मैदान पर रहने वाली टीम के लिए 36 डिग्री सेल्सियस तापमान की भविष्यवाणी की गई है और ओस भी पड़ सकती है और इस बात से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। बस दुआ कीजिए कि प्रत्याशित बारिश न हो जाए।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ईशान किशन/शुभमन गिल 3. विराट कोहली, 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शारदूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग XI
1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दु्ल्ला शफीक 3. इमाम-हल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ
Comments (0)