आईपीएल 2023 के डबल हेडर में आज (30 अप्रैल) पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा (CSK vs PBKS)। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई ने स जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, पंजाब ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। हरप्रीत बराड़ को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
बता दें कि अब तक चेन्नई और पंजाब का कुल 27 बार आमना सामना हुआ है। इनमें से 15 मैच चेन्नई और 12 मैच पंजाब ने जीते हैं। चेपक में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से चार मैच चेन्नई और दो मैच पंजाब ने जीते हैं।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (CSK vs PBKS)
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
सौर ऊर्जा से जगमगाएगा एमपी का सांची, लगने जा रहे हैं 1200 सोलर पैनल
Comments (0)