आईपीएल के 16वें सीजन का 28 मई (रविवार) को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 31 मार्च से शुरु हुए इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और अपने पहले ही सीजन में विजेता बनी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। जबकि, टॉस 7:00 बजे होगा।
गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस पर अप्रत्याशित जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी।
हेड टू हेड मुकाबलें
हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 4 मैच खेले गए है जिसमें गुजरात ने 3 और चेन्नई ने एक मैच में जीत हासिल की है। यानि आकड़ो के हिसाब से गुजरात का पलड़ा भारी है। हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।गुरु vs चेला
आज का मैच कई मायनों में ऐतिहासिक है, आज बड़े भाई का अपने छोटे भाई की टीम से मुकाबला होगा। दरअसल गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अधिकांश मौकों पर चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को अपना बड़ा भाई या अपनी “फैमिली” बताते नजर आते है। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के प्रति बेहद सम्मान रखते है। हाल ही में पहले क्वालीफायर से पहले हार्दिक ने बताया था कि कैसे धोनी को खेलते देख उन्होंने गेम के बारे में काफी कुछ सीखा है। साथ ही हार्दिक ने यह भी कहा था कि वह हमेशा धोनी के फैन रहेंगे। अब देखना यह होगा की क्या हार्दिक धोनी से सीखी गेम-नीति उन्हीं के ऊपर अपनाने में सफल हो पाएंगे या एक बार फिर गुरु का अनुभव चेले को चारों खाने चित करने में सफल होगा।गुजरात टाइटन्स स्क्वाड
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयालचेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (wk/c), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधुRead More: कांग्रेस का उद्घाटन समारोह से बहिष्कार, राहुल गांधी ने ट्विट कर पीएम मोदी पर बोला हमला
Comments (0)