रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में धमाल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज यानी 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें जसप्रीत ने 128 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में बुमराह ने 24.38 की औसत से 26 विकेट हासिल किए हैं। आपको बता दें कि, बुमराह साउथ अफ्रीकी की धरती पर भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठे नंबर पर हैं। अगर बुमराह इस सीरीज में 10 विकेट झटकते हैं तो उनकी एंट्री टॉप-3 गेंदबाजों में हो जाएगी।दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लिए है। कुंबले ने 45 विकेट अपने नाम किए हैं।
जवागल श्रीनाथ ने दक्षिण अफ्रीका में 43 टेस्ट विकेट झटके हैं।
तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट विकेट में 35 खिलाडियों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं इस कड़ी में चौथे नंबर पर जहीर खान का नाम आता है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका सरजमीं पर टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं।
एस श्रीसंत इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं, जिन्होंनें दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट विकेट में 27 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अब तक साउथ अफ्रीका सरजमीं पर टेस्ट में 26 विकेट झटके हैं।
Comments (0)