RR vs SRH : IPL-2023 राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL का 52वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हार थमा दी है। ( RR vs SRH ) इस जीत के साथ सनराइजर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बाकी हैं
आपको बता दें कि, आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन बनाने थे। आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज संदीप शर्मा ने अब्दुल समद को आउट कर दिया था, लेकिन वह नो-बॉल निकली। इसके बाद सनराइजर्स को फ्री-हिट मिला, जिस पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बाद अब हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बाकी हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाएं थे
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैलसा लिया। कप्तान के इस फैसले को राजस्थान के बल्लेबाजों ने सही साबित किया टीम ने20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रनों को पहाड़ जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत सधी रही। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 5.5 ओवरों में 51 रनों की साझेदारी की।
संदीप ने आखिरी गेंद नो-बॉल नहीं फेंकी होती
युजवेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत को हेटमायर के हाथो कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। अनमोलप्रीत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए। अनमोलप्रीत के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक शर्मा के साथ 65 रनों की पार्टनरशिप की। अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 55 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने3 छक्के और 1 चौका लगाते हुए सनराइजर्स की उम्मीदें जगा दीं। सनराइजर्स को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। पारी का आखिरी ओवर संदीप शर्मा ने फेंका। राजस्थान रॉयल्स मैच जीत गई होती, यदि संदीप ने आखिरी गेंद नो-बॉल नहीं फेंकी होती।
ये भी पढ़ें - CG NEWS: धरमलाल कौशिक ने CG सीएम बघेल पर साधा निशाना, कहा – जो राम के नहीं हुए, वो हनुमान के क्या होंगे
Comments (0)