शुक्रवार यानि की आज से विश्व की प्रसिद्ध टी-20 लीग का रंगारंग आगाज हो गया है। आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा (GT vs CSK)। यह मुकाबला विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम “नरेन्द्र मोदी स्टेडियम” में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो वह भी पहले गेंदबाजी चुनते।
बता दें कि जीटी ने पिछले सीजन टूर्नामेंट जीता था। जबकि सीएसके तालिका में अंतिम दूसरे स्थान पर रही थी। धोनी की अगुआई वाली चेन्नई का लक्ष्य इस साल रिकॉर्ड पांचवीं 7ट्रॉफी जीतना होगा, वहीं गत विजेता जीटी एक बार फिर से खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन (GT vs CSK)
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, जोशुआ लिटिल, अल्ज़ीरी जोसेफ़, यश दयाल, मोहम्मद शमी
आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी 224 सीट पर लड़ेगी चुनाव
Comments (0)