इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी (CSK vs RR)। यह मुकाबला चेन्नई के घरेलु मैदान चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेले है जिसमें दोनों ही टीमों को दो में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड मुकाबले (CSK vs RR)
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक दोनों ही टीमों का 26 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें 15 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को और 11 में राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल हुई है। अब देखना यह होगा कि चेपॉक के ऐतिहासिक मैदान में चेन्नई अपनी जीत की लय को कायम रखेगी या राजस्थान इस बार बाजी मार लेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड
संजू सैमसन (c), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट
दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता
Comments (0)