IPL में आज (21 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 29वां मुकाबला खेला जाएगा (CSK vs SRH)। यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक में खेला जाएगा। मैच 7:30 बजे से शुरु होगा, वहीं टॉस 7 बजे किया जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की बात करें तो हैदराबाद 9वें नंबर बनी हुई है।
हेड टू हेड मुकाबले (CSK vs SRH)
CSK और SRH के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए है। जिसमें सीएसके का पलड़ा काफी भारी है। सीएसके ने हैदराबाद के खिलाफ 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि SRH को महज 5 मैच में ही जीत नसीब हुई है। पिछले 5 मैचों की बात करें तो इनमें भी चार मैच CSK के हिस्से आए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति , शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मागला, निशांत सिंधु, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, विवरांत शर्मा, उमरान मलिक , मयंक डागर, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नितीश रेड्डी
दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत
Comments (0)