World Cup-2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को है। रोहित शर्मा एंड कंपनी का पहला ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में होगा। वहीं इस हाई वोल्टेज मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारत टीम की प्लेइंग इलेवन पर अपना रिएक्शन दिया है। आपको बता दें कि, World Cup-2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा।
सहवाग की प्लेइंग इलेवन में ये 2 खिलाड़ा बाहर
वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। सहवाग ने भारतीय प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय देते हुए कहा कि, अगर भारतीय टीम 5 बल्लेबाज और 6 गेंदबाजी ऑप्शन के साथ मैदान पर उतरने का फैसला करती है तो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि, श्रेयस अय्यर ने की जगह पक्की हो गई है।
सहवाग की वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव
Comments (0)