IND Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। सेंचुरियन टेस्ट के दूसरा दिन साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत दिख रही है। खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 256 रन बनाए लिए। वहीं डीन एल्गर 140 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। भारतीय टीम की जीत में अब एल्गर दीवार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब साउथ अफ्रीका के पास 11 रनों की बढ़त हो गई है।
भारतीय गेंदबाज दिखे बेदम
सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के आगे बेदम नजर आए, हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटाने में सफलता पाई। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया।
245 पर ढेर हुई टीम इंडिया
दूसरे दिन टीम इंडिया महज 245 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार 133 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में राहुल का ये आठवां शतक है। वहीं विराट कोहली ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रनों की छोटी पारी खेली। इसके अलावा पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाड़ा ने 5 विकेट झटके हैं।
Comments (0)