भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने स्टंप्स के वक्त 8 विकेट गवाकर 208 रन बनाए। लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। आपको बता दें कि, पहले दिन सिर्फ 59 ओवर्स का ही खेल खेला जा सका। वहीं अब दूसरे दिन के खेल के लिए समय में बदलाव किया गया है।
दूसरे दिन 1 बजे से शुरू होगा मैच
भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल की शुरुआत समय से पहले की जाएगी। ये मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना था, लेकिन मैच का दूसरा दिन आधे घंटे पहले शुरू होगा। पहले दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे थे। क्रीज पर राहुल के साथ मोहम्मद सिराज (0 रन) मौजूद थे। भारत की तरफ से विराट ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। वहीं, नंद्रे बर्गर ने 2 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।
राहुल बने संकटमोचक
भारतीय टीम के बिकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जब सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल ने छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के कुल स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राहुल ने ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 43 रनों की बहुत ही अहम साझेदारी की। वहीं राहुल ने बुमराह के साथ 8वें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की।
Comments (0)