MI vs SRH - IPL 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने रहीं। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। IPL 2023 के 25वें मुकाबले में ( MI vs SRH ) मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए थे, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 193 रनों की चुनौती थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त मिली।
मुंबई ने हैदराबाद को 14 रनों से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 192 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल 178 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर पर 14 रनों से हरा करकर जीत की हैट्रिक लगा दी हैं।
कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा धमाकेदार नाबाद 64 रन बनाए
मुंबई इंडियंस के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा धमाकेदार नाबाद 64 रन बनाए। वहीं धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 17 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 37 रन बनाए। ओपन बल्लेबाज ईशान किशन ने 31 गेंदों में 38 और कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम लिए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी
अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और सिर्फ चार रन दिए। उनके इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रनआउट हो गए और पांचवीं गेंद पर अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर सनराइजर्स की पारी को समेट दिया। अर्जुन ने 2.5 ओवर में 18 रन दिए। उन्हें एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें - समलैंगिक विवाह पर Supreme Court में आज भी होगी बहस, 20 याचिकाएं है लंबित
Comments (0)