विशाखापट्टनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया (Ind vs Aus ODI)। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर ही सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 11 ओवर में ही बिना विकेट गवाहें निर्धारित टारगेट को प्राप्त कर लिया।
भारत की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही भारतीय ओपनर शुभमन गिल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुभमन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। तो वही सूर्यकुमार यादव भी लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक हुए। पहले वनडे में भारत को मैच जिताने वाले केएल राहुल दूसरे ओडीआई में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। केएल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या भी दसवें ओवर में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारत ने अपने पांच विकेट कुल 49 के स्कोर पर ही गवाह दिए।
हार्दिक के ऑउट होने के बाद जडेजा और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन विराट कोहली भी 16वें ओवर में 31 रन बना कर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप यादव ने 4 रन जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। स्टार्क के अलावा सीन एबॉट ने 3 विकेट और नेथन एलिस ने 3 विकेट लपके।
11 ओवर में ही जीती ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus ODI)
बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 234 गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी। ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 51 और मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए। इसी के साथ कंगारुओं ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
RRR की टीम को नहीं मिली थी ऑस्कर में एंट्री, राजामौली ने शामिल होने के लिए चुकाई थी मोटी रकम
Comments (0)