भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की पारी 408 रन सिमट गई है। दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाया है। उन्होंने भारत के सामने 163 रनों की बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि, अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा अभी भी चोटिल हैं, इस कारण से वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।
एल्गर ने लगाया 14वां टेस्ट शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर ने सेंचुरी लगाई। वह 185 रन बनाकर कॉट बिहाइंड हुए। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। एल्गर ने 140 बॉल पर अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया। आपको बता दें कि, उन्होंने सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
यानसन का दूसरा अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका के लिए नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे मार्को यानसन ने सेट होने के बाद खराब गेंदों पर खुलकर शॉट्स खेले। इस दौरान यानसन ने 87 बॉल पर अपने टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी पूरी की। यानसन ने एल्गर के साथ 111 रन की बेहद अहम पार्टनरशिप की।मार्को यानसन 84 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
Comments (0)