PBKS vs MI - IPL2023 के 46वें मैच में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, और इस सीजन में हुए अपने पहले मुकाबले का बदला ले लिया। ( PBKS vs MI ) दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
यह मैच रोहित शर्मा का 200 वां था
वहीं पहाड़ जैसे 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा। वह पहले ही ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज ऋषि धवन का शिकार बन गए। आपको बता दें कि, यह मैच रोहित शर्मा का 200 वां था और बिना खाता खोले उन्हें पावरप्ले को जाना पड़ा।
सूर्यकुमार और ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस के धाकड बल्लेबाज सूर्यकुमार कुमार यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज ने 31 गेंदों पर 66 रन ठोक डाले। वहीं ईशान किशन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर 75 रन बनाए। ईशान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए और मैच को मुंबई के पाले में कर दिया। तिलक ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए और टिम डेविड 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
वहीं इससे पहले पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 215 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने तूफानी पारियां खेलीं। लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रन बनाए और जितेश ने 27 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए। कप्तान धवन ने 20 गेंद पर 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। वहीं मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें - GOOD NEWS FOR EMPLOYESS:कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! बड़ी सौगात देने की तैयारी में सरकार
Comments (0)