KKR vs PBKS - कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने फिर से कमाल कर दिखाया। उन्होंने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी। ( KKR vs PBKS ) आपको बता दें कि, जीत के लिए आखिरी गेंद पर 1 ही रन की जरूरत थी, लेकिन रिंकू ने अर्शदीप की फुलटॉस को फाइन लेग पर सीमा रेखा पार भेजकर विजय श्री हासिल कर ली।
रिंकू सिंह ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी
IPL-2023 का 53वां मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। इस मैच को केकेआर नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से जीत लिया। वहीं पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। बता दें कि आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, तभी रिंकू सिंह ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस प्रकार
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स की टीम इस प्रकार
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
शिखर धवन ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी की
पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान शिखर धवन ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन ठोके। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन 15, जितेश शर्मा 21 और ऋषी धवन 17 रन बनाने में कामयाब रहे। आखिर में शाहरुख खान के बल्ले से 21 और हरप्रीत बरार ने 17 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - The Kerala Story: अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी से पूछा – आतंकियों का पक्ष लेकर क्या हासिल हो रहा
Comments (0)