वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स पर आईसीसीस ने 6 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि, सैमुअल्स संन्यास के बाद घरेलू लीग्स में खेलते रहे हैं। दरअसल, सैमुअल्स भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए है, जिस कारण उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड से जुड़े नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है।
सैमुअल्स जानते थे कि, एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है
आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शन ने इस प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि, मार्लन सैमुअल्स सगभग 2 दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे हैं। इस दौरान सैमुअल्स ने एंटी करप्शन सेशन में कई बार भाग लिया। उन्होंने आगे कहा कि, वे ( सैमुअल्स ) जानते थे कि, एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है। वे रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब अपराध किया था तब वे टीम का हिस्सा थे।
सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2016 में खेला था
आपको बता दें कि, सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2016 में खेला था। वहीं आखिरी वनडे 2018 में खेला था। सैमुअल्स ने 71 टेस्ट मैचों में 3 हजार 9 सौ 17 रन बनाए हैं। इस दौरान 41 विकेट भी अपने नाम किए हैं। सैमुअल्स ने 207 वनडे मैचों में 5, 606 रन बना चुके हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 89 विकेट भी चटकाए हैं। सैमुअल्स का एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
Comments (0)