IND vs AUS:भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। आज के मैच में भारतीय टीम सीरीज को बूक करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आज करो या मरो का मैच
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए आज करो या मरो का मुकाबला होगा। मैथ्यू वेड की अगुवाई में कंगारू टीम आज हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, मगर T-20 में भारत के आंकड़े डराने वाले हैं। आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के T-20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 17 तो ऑस्ट्रेलिया को केवल 10 मैच में ही जीत नसीब हो सकी हैं। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ/तनवीर सांघा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।
Comments (0)