पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में उथप्पा ने कहा कि, इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का टेस्ट से संन्यास लेना उन्हें स्वाभाविक नहीं लगता।
रोबिन उथप्पा का बड़ा दावा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का अचानक टेस्ट क्रिकेट से दूर होना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के पीछे की असली वजह क्या है, इस पर खुलकर बात करना खुद इन दोनों खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, लेकिन उन्हें यह फैसला पूरी तरह से स्वैच्छिक नहीं, बल्कि किसी मजबूरी का नतीजा प्रतीत होता है।
उथप्पा ने किसी पर नहीं लगाए आरोप
रोबिन उथप्पा ने संकेत दिए कि भारतीय क्रिकेट में चल रही परिस्थितियों और चयन से जुड़ी प्रक्रियाओं का भी इस फैसले पर असर हो सकता है। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किसी व्यक्ति या संस्था पर सीधे तौर पर आरोप नहीं लगाए।
रोहित-विराट के टेस्ट करियर को लेकर बहस तेज हुई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा के इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर को लेकर बहस तेज हो गई है। आपको बता दें कि, दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और अनुभवी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और उनके संन्यास को लेकर पहले भी कई तरह की अटकलें लगती रही हैं।
Comments (0)