टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को लेकर ICC चेयरमैन जय शाह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। आपको बता दें कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जय शाह ने रोहित शर्मा को मंच से “कप्तान” कहकर संबोधित किया, जिस पर वहां मौजूद रोहित शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जय शाह का यह मज़ाकिया लेकिन सम्मान से भरा बयान अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैं तो रोहित शर्मा को कप्तान ही कहूंगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े नाम मौजूद थे, जिनमें रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर स्टार बल्लेबाज समृति मंधाना और ICC चेयरमैन जय शाह शामिल थे। मंच से संबोधन के दौरान जय शाह ने कहा, हमारे कप्तान यहां बैठे हैं। मैं तो कप्तान ही कहूंगा, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को दो ICC ट्रॉफी जिताई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए शाह का वीडियो
ICC चेयरमैन जय शाह के इस बयान को सुनते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और खुद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी मुस्कुराते हुए नजर आए। यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रोहित ने भारत को जिताई 2 ट्रॉफी
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल के वर्षों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। हिटमैन शर्मा की लीडरशिप, शांत स्वभाव और बड़े मैचों में फैसले लेने की क्षमता को क्रिकेट जगत में काफी सराहा जाता है। ICC चेयरमैन जय शाह की यह टिप्पणी उसी सम्मान और उपलब्धियों की ओर इशारा करती है।
रोहित की कप्तानी बहुत खास है
वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि भले ही मंच पर यह बात मज़ाक में कही गई हो, लेकिन रोहित शर्मा का योगदान और उनकी कप्तानी टीम इंडिया के लिए बेहद खास रही है। यही वजह है कि जय शाह के शब्दों ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल को छू लिया। फिलहाल, यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है।
Comments (0)