बहुत समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर सलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाया है। सरफराज ने मुंबई के लिए आज यानी के बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मुकाबले में गोवा के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने 56 गेंद में जोरदार शतक ठोका है। सरफराज ने महज 75 गेंद में कुल 157 रन बनाकर आउट हुए हैं।
सरफराज ने ठोका शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के इस सीजन में सरफराज खान अब तक एक फिफ्टी और एक शतक बना चुके हैं। आपको बता दें कि, मुंबई क्रिकेट टीम के चार मैच में से एक में सरफराज बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, जबकि एक मैच में रोहित शर्मा की जबरदस्त 155 रन की पारी के कारण वे आखिरी पलों में आकर 8 रन पर नॉटआउट रहे थे।
जायसवाल की धीमी शुरुआत
आपको बता दें कि, गोवा के खिलाफ जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई टीम के लिए ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ने धीमी गति से 64 गेंद में 46 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर अंगकृष रघुवंशी 11 रन बनाकर सस्ते में सिमट गए। इसके बाद बाए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान की जोड़ी पिच पर जम गई।
सरफराज ने बनाए 157 रन
बाए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान ने महज 23 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की, जबकि मुशीर ने 66 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली है। मुशीर के आउट होने के बाद भी सरफराज आक्रामक अंदाज में ही खेल रहे हैं और अब 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया है। सरफराज खान ने 56 गेंद में 101 रन पूरे करने के लिए 7 चौके और 7 छक्के लगाए हैं।
Comments (0)