एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने छह सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जो मोबाइल फोन की कनेक्टिविटी के लिए हैं। इन सैटेलाइट की मदद से उन इलाकों में भी फोन की कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी जिन इलाकों में कनेक्टिविटी की कोई पहुंच नहीं है।
एलन मस्क ने दावा किया किया है कि इन सैटेलाइट के कारण धरती के किसी भी कोने में फोन कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी। मस्क ने आगे कहा कि ये सैटेलाइट 7Mbps बीम को सपोर्ट करती हैं और ये बीम बहुत हेवी होती हैं। जटील इलाकों में तो इससे कनेक्टिविटी संभव होगी लेकिन यह परंपरागत सेलुलर नेटवर्क का मुकाबला नहीं कर सकता।
एलन मस्क ने दावा किया किया है कि इन सैटेलाइट के कारण धरती के किसी भी कोने में फोन कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी। मस्क ने आगे कहा कि ये सैटेलाइट 7Mbps बीम को सपोर्ट करती हैं और ये बीम बहुत हेवी होती हैं।
Comments (0)