Tech: गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब भारत ही नहीं, देश के बाहर भी काफी पॉपुलर है। हर इंटरनेट यूजर अपने दिन का कुछ हिस्सा इस प्लेटफॉर्म पर बिता रहा है। अगर आप भी यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश करने वाली है।
भाषा की वजह से न हो जाए मजा किरकिरा
दरअसल, यूट्यूब पर कई यूजर विदेशी यूट्यूबर्स के कंटेंट को देखना पसंद करते हैं। ऐसे में कंटेंट का मजा भाषा की वजह से किरकिरा हो जाता है। हालांकि, यूट्यूब पर ऐसे ही यूजर्स के लिए एक खास फीचर की सुविधा पेश की जाती है। यह इन यूजर्स के लिए एक जादुई सेटिंग हो सकती है।यूट्यूब पर कौन-सी सेटिंग करें इस्तेमाल
यूट्यूब वीडियो प्ले करने के साथ ही वीडियो को अपनी भाषा में सुना जा सकता है। अगर वीडियो ऑरिजनल भाषा के अलावा, दूसरी भाषा में भी डब किया गया है तो यह ऑप्शन वीडियो सेटिंग में मिल जाएगा। इस फीचर को Audio Track नाम से खोजा जा सकता है। उदाहरण के लिए इंग्लिश में प्ले हो रहे वीडियो को हिंदी में सुना जा सकता है।यूट्यूब पर ऐसे करें ऑडियो ट्रैक फीचर का इस्तेमाल
- सबसे पहले यूट्यूब पर किसी विदेशी यूट्यूबर का वीडियो खोजना होगा।- अब वीडियो प्ले होने के साथ ही टॉप राइट कॉर्नर पर सेटिंग आइकन पर क्लिक करना होगा।
- अब Audio Track ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब लिस्ट में से अपनी भाषा को सेलेक्ट करना होगा।
- अब भाषा को सेलेक्ट करने के साथ ही प्ले हो रहा वीडियो आपकी भाषा में चलने लगेगा।
Comments (0)