पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन कंटेंट वॉच करने की सुविधा भी देता है। यूजर कंटेंट को डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी नेटफ्लिक्स पर अपनी फेवरेट मूवी, वेब सीरीज या शो देख सकता है।
Tech: पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन कंटेंट वॉच करने की सुविधा भी देता है। यूजर कंटेंट को डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी नेटफ्लिक्स पर अपनी फेवरेट मूवी, वेब सीरीज या शो देख सकता है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि बहुत जल्द विंडोज यूजर्स से यह सुविधा वापस ली जा सकती है।
नेटफ्लिक्स विंडोज के लिए आ रही बुरी खबर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने विंडोज ऐप में डाउनलोड ऑप्शन को डिसेबल करने की योजना पर काम कर रही है। Android Authority की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में नेटफ्लिक्स की इस योजना के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अपने विंडोज ऐप के लिए एक अपडेट रोलआउट करेगा। इस अपडेट के साथ ही विंडो यूजर्स से कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा वापस ले लेगी। अगर सच में ऐसा होता है तो विंडोज पीसी और लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स ऑफलाइन कंटेंट वॉच करने वालों के लिए यह एक बुरी खबर होगी।
नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप पर मिलने लगा अलर्ट
इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है। इन यूजर्स ने जानकारी दी है कि उन्हें नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप पर एक अलर्ट मिल रहा है। इस अलर्ट में साफ कहा गया है कि विंडोज ऐप के लिए एक नया अपडेट जारी होने जा रहा है। इस अपडेट के साथ लाइव इवेंट एक्सेस करने, ऐड-सपोर्टेड प्लान कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन यूजर्स से अब कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा वापस ली जा रही है। कंपनी ने इस अलर्ट के साथ जानकारी दी है कि नेटफ्लिक्स यूजर कंटेंट को ऑफलाइन वॉच कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस के साथ डाउनलोड फीचर काम करेगा।
← Back to Tech Auto News
Comments (0)