Tech: अगर हम कहें कि आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं, तो एक पल के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। ऐसा बहुत जल्द होने जा रहा है। आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे।
जल्द आ रहा WhatsApp पर एक तगड़ा फीचर
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट में वॉट्सऐप के एक खास फीचर को लेकर जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए फाइल-शेयरिंग विद पीपल नियरबाई फीचर लाने जा रही है। इस जानकारी के साथ नए फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा रहा है कि कंपनी एक सेक्शन को डेवलप कर रही है जहां, नजदीकी डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग के लिए जरूरी परमिशन की लिस्ट देख सकेंगे। वॉट्सऐप यूजर्स को यह नया सेक्शन ऐप सेटिंग्स में नजर आएगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर
वॉट्सऐप पर दो यूजर्स आपस में फाइल शेयर कर सकेंगे, जब दोनों ही डिवाइस में वॉट्सऐप की एक-जैसा सेटिंग पेज ओपन होगा। इसके साथ ही डिवाइस को डिटेक्ट और कनेक्ट करने के लिए परमिशन देना भी जरूरी होगा। वॉट्सऐप यूजर नियरबाई डिवाइस के लिए अपनी विजिबिलिटी को कंट्रोल भी कर सकेंगे। एक तरह से वॉट्सऐप का नया फीचर ब्लूटुथ शेयरिंग और क्विक शेयर की तरह ही काम करेगा।
बिना इंटरनेट के कौन-से काम हो सकेंगे
कंपनी इस तरह के फीचर के साथ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत खत्म कर सकती है। फीचर के साथ दो वॉट्सऐप यूजर फोटो-मीडिया और फाइल को शेयर कर सकेंगे।
कब आएगा नया फीचर
दरअसल, वॉट्सऐप के यह फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज पर है। नियरबाई डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग फीचर भविष्य में लाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
Comments (0)