देश की पहली चिप इस साल के आखिरी तक बनकर तैयार हो जाएगी। यह दावा केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहली 'Made in India' चिप दिसंबर तक मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने ये बातें 19 मार्च को एक इवेंट में कही। उन्होंने आगे कहा कि भारत अब इलेक्ट्रॉनिक्स हब बन चुका है। यहां से करीब 100 करोड़ डॉलर (8293.84 करोड़ रुपए) के टेलीकॉम इक्विपमेंट निर्यात किए जाते हैं।
चिप कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स जैसे कि स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल और मेडिकल इक्पिमेंट और गाड़ियों इत्यादि में इसका इस्तेमाल होता है। कुछ समय पहले इसी चिप की किल्लत के चलते ही ऑटो सेक्टर को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी और कंपनियां गाड़ियों की बुकिंग ऑर्डर नहीं पूरी कर पा रही थीं।
देश की पहली चिप इस साल के आखिरी तक बनकर तैयार हो जाएगी। यह दावा केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहली 'Made in India' चिप दिसंबर तक मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी।
Comments (0)