Tech: WhatsApp भारत के साथ-साथ दुनिया भर में टॉप मैसेजिंग ऐप (WhatsApp New Feature) में गिना जाता है। ये अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए अपडेट लाता रहता है। जैसा कि हम जानते हैं कि हाल ही कंपनी ने अपने एक ऐसे फीचर पर काम करना शुरू किया है, जो यूजर्स को कई चैट को पिन करने में सक्षम करेगा। इसी सिलसिले में आगे बढ़ते हुए कंपनी ने एक नई सुविधा ला रही है जो चैट को फिल्टर करने में मदद करेगी। हम कंपनी के चैट फिल्टर फीचर की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्टर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।
क्या है ये नया फीचर
- वॉट्सऐप से जुड़ी सभी जरूरी वेबसाइट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए चैट को फिल्टर फीचर को पेश किया जा रहा है। यह फीचर ऐप के अपडेट वर्जन 2.24.6.16 में उपलब्ध है।- रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वॉट्सऐप चैट फिल्टर की एक लाइन पेश करेगा, जो कॉन्वर्सेशन लिस्ट के सबसे ऊपर दिखाई देगी। इसमें आपको केवल वो खास चैट दिखाई देंगी, जिन्हें फिल्टर किया जाएगा।
दो डेडिकेटेड फिल्टर का मिलेगा ऑप्शन
- रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मैसेजिंग ऐप आपको (WhatsApp New Feature) दो डेडिकेटेड फिल्टर का ऑप्शन देगा। इसमें अनरीड मैसेज के साथ साथ ग्रुप मैसेज के लिए फिल्टर शामिल होंगे।- रिपोर्ट में बताया गया कि चैट फिल्टरिंग यूजर्स को उन फिल्टर के आधार पर अपनी बातचीत को बांटने में मदद करेंगे, जिन्हें वे ज्यादा सर्च करके खोजना नहीं चाहते है।
इन यूजर्स के लिए आया अपडेट
- आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप में एक नया अपडेट पेश किया है, जो यूजर्स को प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से रोक देगा।- अगर फिर भी वे ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो उनको एक खाली स्क्रिन दिखाई देगी ।
Comments (0)