Wi-Fi 7 or Wi-Fi Certified 7 : दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रनिक्स शो (CES) 2024 में कई टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं और फ्यूचर प्रोडक्ट्स को शोकेस कर रहे हैं। अमेरिका के लास वेगस में आयोजित इस मेगा टेक इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन की वायरलेस टेक्नोलॉजी को पेश किया गया। इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि इसमें बिना किसी वायर के भी सुपरफास्ट इंटरनेट एक्सेस और डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। Wi-Fi अलायंस ने इस लेटेस्ट वायरलेस कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी को Wi-Fi 7 नाम दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह नई टेक्नोलॉजी वायरलेस कनेक्टिविटी की दुनिया में क्रांति ला सकती है।
क्या है Wi-Fi 7?
Wi-Fi Alliance ने इस नई वायरलेस टेक्नोलॉजी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके मुताबिक, यह पिछले वर्जन यानी Wi-Fi 6E के मुकाबले चार गुना तेजी से इंटरनेट डेटा ट्रांसफर कर सकती है। इसमें मल्टी-लिंक ऑपरेशन फीचर मिलता है, जो 320MHz चैनल और 4K क्वाडरेचर एम्प्लीट्यूड मॉड्यूलेशन को सपोर्ट करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो इस टेक्नोलॉजी के जरिए आप हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
यह वायरलेस टेक्नोलॉजी लेटेस्ट IEEE (इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स) स्टैंडर्ड यानी IEEE 802.11be पर काम करेगी। इसमें 40Gbps तक की स्पीड में इंटरनेट और डेटा एक्सेस किया जा सकता है, जो मौजूदा Wi-Fi 6E के 10Gbps के मुकाबले चार गुना ज्यादा है। इस टेक्नोलॉजी पर आधारित वाई-फाई राउटर इस साल लॉन्च किए जाएंगे, जिसे लगाने के बाद आप अपने घर में 6G की स्पीड से इंटरनेट चला सकेंगे।
Wi-Fi 7 में क्या है खास?
वाई-फाई 7 में मल्टी लिंक ऑपरेशन (MLO) का सपोर्ट मिलता है। इस फीचर को लैटेंसी को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से स्टेबल इंटरनेट सिगनल मिलते रहेंगे। Wi-Fi अलायंस के मुताबिक, इसके जरिए नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस में बिना किसी रोक-टोक के कई फ्रिक्वेंसी बैंड में डेटा ट्रांसफर होता रहेगा।
Wi-Fi 7 में 320MHz तक की बैंडविथ मिलती है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले दोगुना ज्यादा है। Wi-Fi 6E में 160Hz तक की बैंडविथ मिलती है। इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए पिछले वर्जन के मुकाबले 20 प्रतिशत तेजी की दर से डेटा ट्रांसफर होगा। यह नई टेक्नोलॉजी 4K 1024-QAM (क्वाडरेचर एम्पलिट्यूड मॉड्यूलेशन) पर आधारित है।
Comments (0)