एक्स कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 184,241 अकाउंट पर बैन लगा दिया। इनमें से अधिकांश अकाउंट बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने से जुड़े थे।
Tech: एक्स कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के (X Update) बीच भारत में 184,241 अकाउंट पर बैन लगा दिया। इनमें से अधिकांश अकाउंट बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने से जुड़े थे। इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद का प्रचार करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1,303 अकाउंट पर भी बैन लगा दिया। एक्स ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से भारत में उपयोगकर्ताओं से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं। कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की, जिसमें अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील किया गया था।
Comments (0)