राहुल गांधी लोकसभा में कभी अपने भाषण तो कभी प्रधानमंत्री को दी गई अपनी झप्पी को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं लेकिन बीते दिन उन्होंने सदन से जाते समय फ्लाइंग किस का इशारा किया जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री स्मृति इरानी ने कई आरोप और सवाल उठाए हैं लेकिन अब उनसे भी जवाब मांगा गया है !
राहुल गांधी लोकसभा में कभी अपने भाषण तो कभी प्रधानमंत्री को दी गई अपनी झप्पी को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं लेकिन बीते दिन उन्होंने सदन से जाते समय फ्लाइंग किस का इशारा किया जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री स्मृति इरानी ने कई आरोप और सवाल उठाए हैं लेकिन अब उनसे भी जवाब मांगा गया है !
क्या-क्या आरोप लगे हैं अब तक राहुल के फ्लाइंग किस मामले पर ?
लंबे वक़्त से सदन से बाहर रहे राहुल गांधी ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो सबसे पहले उन्होंने स्पीकर को धन्यवाद दिया !इसके बाद उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े कुछ प्रसंगों के बारे में बात की और उन्हें कैसे लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याएं सुनाई जिनसे उन्हें आगे बढ़ने का हौसला मिला !
भारत जोड़ो यात्रा पर बात करने के बाद उन्होंने मणिपुर मामले पर बात करते हुए सरकार को भी खूब घेरा और फिर संसद से चले गये !जाते समय राहुल ने फ्लाइंग किस का इशारा किया जिस पर स्मृति इरानी ने बात करते हुए कहा कि बेहद शर्म की बात है कि राहुल गांधी द्वारा सदन में इस तरह का आचरण दर्शाया गया !
सदन में महिला सांसद भी बैठी हुई थीं जब उन्होंने ये इशारा किया, हमनें तो सुना था कि ऐसा व्यबहार सड़कों पर होता है लेकिन अब सदन में भी होने लगा है !
इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाने के बाद 22 महिला सांसदों ने पत्र पर हस्ताक्षर किये वहीं मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल को भारत माता की हत्या जैसी बात नहीं करनी चाहिए थी क्यूंकि भारत माता अजर-अमर हैं !
स्मृति इरानी के इस भाषण के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जय शाह की मैच के दौरान ली गई फोटो दिखाकर कर जवाब मांगा गया –Jab desh ki 30 crore Mahilayen TV par match dekh Rahi thi toh ye ishara hua tha. Ek letter ispe bhi @smritiirani ji. pic.twitter.com/PpefTgfkOq
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) August 9, 2023
Read More: मियां बीवी नहीं थे राज़ी, पुलिस बीच में आई बनकर क़ाज़ी !
Comments (0)