अगर भारत के टॉप फिल्म स्टार्स की एक लिस्ट निकाली जाए जिनका स्टारडम एक फिल्मस्टार से कहीं ज्यादा हो तो उस लिस्ट में एक नाम शुरूआती नामों में लिखा दिखाई देगा और वो है ‘रजनीकांत’ !
अगर भारत के टॉप फिल्म स्टार्स की एक लिस्ट निकाली जाए जिनका स्टारडम एक फिल्मस्टार से कहीं ज्यादा हो तो उस लिस्ट में एक नाम शुरूआती नामों में लिखा दिखाई देगा और वो है ‘रजनीकांत’ !
रजनीकांत ने जैकी श्रॉफ को कहा सॉरी –
दरअसल रजनीकांत की मोस्ट अबेटेड फिल्म ‘जेलर’ की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और इस मौके पर फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट दिखाई देने वाले हैं बॉलीवुड के बीडू भाई उर्फ़ जैकी श्रॉफ जिन्होंने फिल्म की शूटिंग से जुड़े कुछ क़िस्से मीडिया से शेयर किये हैं जिनमें से एक किस्सा है जिसमें रजनीकांत अपनी गाड़ी से उतरकर आते हैं और जैकी श्रॉफ को सॉरी बोलते हैं ! हुआ यूं कि शूटिंग के दिनों एक दिन रजनीकांत और जैकी श्रॉफ दोनों सेट पर मौजूद थे लेकिन उस दिन रजनीकांत की शूटिंग का हिस्सा थोडा कम था इसलिए वो उसे शूट करके जल्दी घर जाने लगे !लेकिन जब रजनीकांत को याद आया कि उन्होंने जैकी श्रॉफ को गुड बाय नहीं बोला है तो वो अपनी गाड़ी से उतरे और जैकी श्रॉफ के पास गए और हाथ मिलते हुए बोले गुडबाय जैकी, मैं जा रहा हूं लेकिन अगर आपको मेरी ज़रुरत हो सेट पर तो मैं यहीं रुक जाता हूं !
लेकिन जैकी श्रॉफ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा नहीं मैं ठीक हूं, पूछने के लिए आपका धन्यवाद !जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में आएंगे नज़र –
90 के दशक के सफल हीरो जैकी श्रॉफ ने कई यादगार किरदार निभाए हैं लेकिन बाद में उन्होंने हर तरह के रोल्स को एक्सेप्ट किया और जस्टिफाई भी किया !पिछली कुछ सालों में जैकी को नेगेटिव किरदारों में जबरदस्त एक्टिंग करते देखा गया है और यही वजह है कि आजकल बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्मों में जैकी इस तरह के रोल्स के लिए पहली पसंद होते हैं !
Read More: ‘लैला’ के लिए सिर्फ मजनू ही नहीं रोया, महाराज रणजीत सिंह भी रोए थे, जानना चाहो तो खबर पढ़ लो !
Comments (0)