कोलकाता हाईकोर्ट में जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुलडोजर किराये पर लेने के लिए कहा !
अवैध निर्माण में दखल देने के बाद असुरक्षा के घेरे में आई महिला ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरबाजा -
गैंगस्टर और अवैध काम, निर्माण पर लगाम लगाना हर एक सरकार के लिए मुख्य चुनौतियों में से एक रहती है लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर शिकंजा कसा है वो देश के हर राज्य के लिए नज़ीर बन चुका है और आए दिन इसके उदाहरण भाजपा के नेता अपने बयानों में देते रहते हैं लेकिन अब बुलडोजर का प्रमोशन किसी नेता ने नहीं बल्कि कोलकाता के हाईकोर्ट में जस्टिस गंगोपाध्याय ने किया है और साथ ही कोलकाता नगर निगम को सलाह भी दी है कि अगर आप ऐसी घटनाओं पर कार्यवाही करने में किसी भी तरह से असमर्थ हैं तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनका बुलडोजर उधार या किराये पर ले लीजिए !क्या है पूरा मामला ?
दरअसल मामला कोलकाता के मानिकतला थाना क्षेत्र का है जहां हो रहे अवैध निर्माण में एक महिला द्वारा उसका विरोध किया गया और जिसके बाद उसको तमाम धमकियों के साथ-साथ कुछ हमलों का भी सामना करना पड़ा और इसलिए उसने कोलकाता हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया और अपनी याचिका दायर की, इसी याचिका की सुनवाई के दौरान जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस को इस मामले पर सख्ती से कार्यवाही करने को कहा और साथ ही ये सलाह भी दी कि अगर ज़रुरत पड़े तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुलडोजर ले लो !इसके आगे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने ये भी कहा कि मैं जानता हूं कि पुलिस और निगम अधिकारियों को किन दबावों में आकर काम करना पड़ता है इसलिए मैं उनकी क्षमता पर कोई टिपण्णी नहीं कर रहा हूं !
Read More: क्या आपको पता है आर्टिफिशियल स्वीटनर, चीनी से ज्यादा नुकसान करेगा आपको ?
Comments (0)