मप्र के इंदौर में एक युवती ने ब्रा पहनकर वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कपड़े पहनकर वीडियो बनाने पर हिन्दू संगठन ने आपत्ति ली और युवती के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही।
इंदौर की स्कीम नंबर 54 में रहने वाले एक युवती को अर्धनग्न कपड़े पहन कर मशहूर होने की चाहत भारी पड़ गई। हिंदू संगठन ने उसकेे खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लेने की मांग की। इसके बाद युवती ने फिर एक वीडियो जारी किया और खुद के किए पर पछतावा जताते हुए सभी से माफी मांगी और यह स्वीकारा कि उसने गलत किया है और दोबारा इस तरह का काम नहीं करेगी। विरोध और लोगों के नाराजगी के बीच युवती ने वीडियो में सुसाइड की धमकी भी दे डाली। हालांकि, कहा जा रहा है कि युवती ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ताकि लोग उसका पीछा छोड़कर उसे ट्रोल करना बंद कर दें।
इंदौर के 56 दुकान और विजय नगर चौपाटी पर एक युवती ने ब्रा और नेकर पहनकर चहल कदमी करते हुए वीडियो बनाया और पब्लिक रिएक्शन के टाइटल के साथ उसे अपने अकाउंट पर अपलोड कर दिया। सार्वजनिक स्थान पर इस तरह अशालीन कपड़े पहनकर चलने पर हिन्दू संगठन ने आपत्ति ली और युवती के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। इसके बाद युवती ने शाम को एक वीडियो फिर जारी किया और कहा कि वह न्यूज में इसलिए है, क्योकि लोगों को व्यूज की जरूरत है। मुझे इस पर कोई प्राब्लम नहीं है। जिसे भी उसके वीडियो पर आपत्ति है, वे उससे उसके घर आकर मिल ले। इसके बाद उसने अपना पता भी बताया। युवती ने फिर वीडियो जारी कर माफी मांगी और दोबारा इस तरह का काम नहीं करने की बात कही।
Comments (0)