चाय और पानी के बाद दुनियां में सबसे ज्यादा पिए जाने वाला पेय पदार्थ है बियर और इसीलिए दुनियां के तमाम बियर प्रेमियों द्वारा अगस्त महीने के पहले शुक्रवार को बियर दिवस के रूप में मनाया जाता है !
कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत ?
दरअसल ये सिलसिला 2007 में कैलिफ़ोर्निया के सांता क्रूज़ में इवान हैमिल्टन, आरोन अराकी और रिचर्ड हर्नांडे द्वारा शुरू किया गया और सबसे पहले इसके लिए विचार जेसी अवशालोमोव ने किया था और अपने ही बार में इसको मनाने की शुरुआत की थी और बाद में एक वेबसाइट बनाकर दूसरे बारों को भी इस दिन को मनाने के लिए कहा,
इस दिन को मनाने का एक कारण ये भी था कि आर्थिक व्यबस्था में बियर उद्धोग का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है और जिसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
और इस पहल को शुरू करने के लिए और इस दिन का जश्न मनाने के लिए उन्हें दुनियां भर से ईमेल के ज़रिए प्रतिक्रिया मिलना शुरू हो गई और फिर यूके, अफ्रीका से इस जश्न का समर्थन करने की बात भी शुरू हो गई
और आज ये दिन दुनियां भर में जश्न की शक्ल में मनाया जाता है जिसमें 6 महाद्वीपों, 60 देश और 210 शहर शामिल हैं !
इस दिन को मनाने के लिए कौन-कौन सी जगहें लोगों की पहली पसंद हैं –
इस लिस्ट में वैसे तो बहुत सी जगहें हैं लेकिन हम आपको कुछ चुनिन्दा जगहों के बारे में बता देते हैं जहां आप इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं –
1.MUNICH, GERMANY
2.DENVER, USA
3.PRAGUE, CZECH REPUBLIC
4.LONDON, UK
5.SYDNEY, AUSTRALIA
बियर का चलन पार्टियों के साथ-साथ अन्य सेलिब्रेशन के लिए भी खूब किया जाता है और इसीलिए दुनियां की तीसरी सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक्स है !
Read More: सावन में शिवजी अपने भक्त की सहायता करने स्वयं धरती पर आ गए !
Comments (0)