हाल ही में रिलीज़ हुआ ‘OMG 2’ का ट्रेलर जिसमें शिवजी की भूमिका निभा रहे हैं अक्षय कुमार जो अपने भक्त की मदद करने स्वयं धरती पर आकर उसकी समस्याओं का समाधान करते दिख रहे हैं !
OMG की तरह ही OMG 2 भी ईश्वर और इंसान के बीच अदालती बहस पर आधारित है –
2012 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और परेश रावल द्वारा अभिनीत फिल्म ‘OMG’ जिसमें प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुआ आमजन के नुकसान के लिए परेश रावल का करैक्टर अपने नुकसान की भरपाई के लिए भगवान पर अदालत में मुक़दमा कर देता है!
और जो धार्मिक संस्थाएं भगवान् के नाम पर लोगों को चंदा-दान करने को कहती हैं और बदले में उनके घर परिवार की सुरक्षा और सलामती की बात करती हैं, उनसे अपने नुकसान की भरपाई करने को कहता है!
जिस पर लोगों द्वारा अपनी-अपनी आस्थाओं और मान्यताओं को ठेस पहुंचाने के लिए उस पर शारीरिक और मानसिक हमले किए जाते हैं जिसकी वजह से उसकी व्यक्तिगत लाइफ बुरी तरह से प्रभावित होती है और उसके डैमेज कंट्रोल कंट्रोल के लिए श्रीकृष्ण स्वयं धरती पर आकर उसको रास्ता दिखाते हैं !
अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म का स्क्रीनप्ले इस परिस्थिति को कैसे लोगों तक पहुंचाता है और लोग उससे कितना कनेक्ट कर पाते हैं !
लंबे वक़्त तक लटकी रही है फिल्म की रिलीज़ –
दरअसल पिछले कुछ दिनों में ‘आदिपुरुष’ और ‘ओपेनहाईमर’ को लेकर पैदा हुए विवादों की वजह से ‘cbfc’ की जमकर आलोचना हुई है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता के चलते बोर्ड ने धार्मिक ग्राउंड से जुडी इस फिल्म को काफी बारीकी से जांचा है और कुछ कट लगाने के बाद ही रिलीज़ की परमिशन दी है !
Read More: ज्योति मौर्या और सीमा हैदर से फ़ुर्सत मिले तो प्रेरणा देती संजना के बारे में भी जान लो !
Comments (0)