मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विभिन्न वजहों से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी दिव्य दरबार सजाने को लेकर तो कभी पर्ची निकालने को लेकर तो कभी अपने कथा आयोजनों को लेकर वह चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर से बागेश्वर धाम सरकार सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह दूसरी है।
एक बार फिर सुर्खियों में बागेश्वर वाले बाबा
बागेश्वर सरकार वाले बाबा जो कुछ भी करते हैं, वह चर्चा में आ जाता है। अपनी कथाओं में भी वह ऐसे-ऐसे उदाहरण देते हैं, जिससे श्रोता के साथ ही अन्य लोग भी चर्चा करते नजर आते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि, लाखों की तादाद में लोग इकट्ठा हो कर कथा सुनने को आते हैं। अब उनका एक अलग रूप सामने आया है, जिसे देखकर लोग अचंभित हैं।
क्रिकेट से तो बाबा लोग भी अछूते नहीं हैं
हमारे देश भारत में 3 चीजें काफी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। क्रिकेट, सिनेमा और राजनीति। इसके प्रशंसकों या इनमें दिलचस्पी लेने वालों की दीवानगी को इसी से समझा जा सकता है कि, देश का लगभग हर व्यक्ति खुद को क्रिकेट, सिनेमा या फिर राजनीति का विशेषज्ञ मानता है। क्रिकेट का नशा तो आम से लेकर खास लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता हैं। क्रिकेट से तो बाबा लोग भी अछूते नहीं हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक ऐसा ही रूप देखने को मिला है।
बागेश्वर सरकार ने लगाए ताबड़तोड़ चौके और छक्के
सागर जिले के जैसीनगर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही थी। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरद्र कृष्ण शास्त्री क्रिकेट बैट लेकर संत निवास के पास पहुंच गए और क्रिकेट खेलने लगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लगभग 50 मिनट तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ 16 चौके और 19 छक्के लगाए। इस दौरान आस-पास मौजूद भक्तों को भी बागेश्वर धाम सरकार का यह अंदाज काफी लुभावना लगा। भक्तों-श्रद्धालुओं ने धीरेंद्र शास्त्री की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
Comments (0)