मनोरंजन का माध्यम कुछ भी हो क़िस्से, कविता, कहानियां या फ़िर इनसे बनी फ़िल्में और वेबसीरीज इन सबकी सफलता के लिए जो चीज़ सबसे ज्यादा ज़रूरी और प्रथम होती है वो है उनकी लेखनी (writing) जिससे वो अपने दर्शकों को अपनी मूल भावना से जोड़ने में सफल होती है !
इसी ज़रूरी बात को तूल दी है बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा ने !
उनकी फिल्मों और वेबसीरीज के सिलेक्शन पर जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे किसी भी प्रोजेक्ट को चुनने से पहले मेरी कोशिश होती है कि उसकी स्क्रिप्ट अच्छी और मज़ेदार हो क्यूंकि इसके बाद आपका आधा काम वैसे ही ख़त्म हो जाता है और काम करने में भी मज़ा आता है !
और इस प्रिक्रिया में मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनता हूं और जो अच्छा लगता है उसे हां कर देता हूं!
आने वाले समय में वरुण शर्मा ‘फुकरे 3’ में नज़र आने वाले हैं जिसका लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ‘फुकरे 3’ पहले 7 सितंबर को रिलीज़ होनी थी लेकिन मेकर्स ने शाहरुख खान की ‘जवान’ से क्लैश होने की वजह से इसकी रिलीज़ डेट बढ़ा दी है जोकि हमें जल्द ही पता चलेगी !
वरुण के लिए कहानी में सबसे ज़रूरी क्या है ?
‘फुकरे’, किस किसको प्यार करूं’, ‘रूही’, ‘दिलवाले’, और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में काम कर चुके वरुण शर्मा की मुख्य पहचान एक कॉमेडी एक्टर की है जो फिल्मों में वो किरदार होता है जो आपको अपने डायलॉग्स और एक्सप्रेशन एक्टिंग स्किल्स से खूब हंसाता है लेकिन फिल्म और किसी भी प्रोजेक्ट का एक ज़रूरी हिस्सा जो उसकी मार्केटिंग टीम के लिए भी बहुत उपयोगी है क्योंकि वरुण शर्मा की अपनी एक फैन फॉलोविंग है जिसका फायदा किसी भी फिल्म या वेबसीरीज की PR टीम को अच्छी खासी reach दे देता है इसलिए वो आज के समय के सफल और व्यस्त एक्टर हैं !
उनकी फिल्मों और वेबसीरीज के सिलेक्शन पर जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे किसी भी प्रोजेक्ट को चुनने से पहले मेरी कोशिश होती है कि उसकी स्क्रिप्ट अच्छी और मज़ेदार हो क्यूंकि इसके बाद आपका आधा काम वैसे ही ख़त्म हो जाता है और काम करने में भी मज़ा आता है !
और इस प्रिक्रिया में मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनता हूं और जो अच्छा लगता है उसे हां कर देता हूं!
आने वाले समय में वरुण शर्मा ‘फुकरे 3’ में नज़र आने वाले हैं जिसका लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ‘फुकरे 3’ पहले 7 सितंबर को रिलीज़ होनी थी लेकिन मेकर्स ने शाहरुख खान की ‘जवान’ से क्लैश होने की वजह से इसकी रिलीज़ डेट बढ़ा दी है जोकि हमें जल्द ही पता चलेगी !
Comments (0)